अलीगढ़, संवाददाता। उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के गंगीरी में मंगलवार को गंगीरी थाना प्रांगण में पुलिस ने झंडा दिवस मनाया। थाना प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद पांडे ने थाना प्रांगण में पुलिस ध्वज को फहराया और सभी पुलिस कर्मियों ने पुलिस ध्वज को सलामी दी।

यह है पुलिस झंडे का इतिहास

प्रभारी ने पुलिस कर्मियों को बताया कि 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर व ध्वज प्रदान किया गया था। ध्वज का आकार 04 फीट लंबा एवं 03 फीट चौड़ा है। ध्वज में दो रंग है जिसमें ऊपर लाल रंग एवं नीचे की ओर नीला रंग है। यह ध्वज पुलिस के चरित्र को दर्शाता है। जिससे हमने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतिम योगदान दिया है। यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादाई है। इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। हम सबके लिए गर्व की बात है की उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है जिसे पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है। शुभकामना संदेश को पढ़ कर सुनाया गया के इतिहास में 23 नवंबर का दिन विशेष महत्व रखता है। इस अवसर पर एसएसआई अरविंद सिवाल, यतेंद्र कुमार, अरुण कुमार, शेरसिंह, अनवीर सिंह, ब्रजेश कुमार, नन्नू सिंह आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *