जिला सम्वाददाता

अलीगढ़ । छर्रा विधायक ठाकुर रवेंदर पाल सिंह ने गुरूवार को छर्रा नानऊ मार्ग पर गांव अरनी मोड़ पर यात्रियों को बैठने के लिए विधायक निधि से बने यात्री शेड का फीता काटकर उद्घाटन किया।

वाहन के इंतजार में नहीं पड़ेगा भटकना

विधायक ने कहा कि बस आदि वाहनों का इंतजार करने लिये यात्री रोड किनारे खड़े होकर इंतजार करते थे। ऐसे में हर वक्‍त हादसे का डर बना रहता था। बैठने की जगह न होने के कारण लोग वाहन के इंतजार में इधर उधर पैदल घूमते थे। इसी दौरान वाहन की चपेट में आने से हादसे हो चुके थे। इसी समस्या को देखते हुए निधि से इस शेड का निर्माण कार्य पूरा हुआ। यात्री शेड बनने से गांव वालों में खुशी की लहर है। ग्राम प्रधान मूढैल ने विधायक को बताया कि छर्रा बरला मार्ग से एक कच्चा रास्ता गया है, जिसकी कुल लम्बाई करीब दो किलोमीटर है। बरसात के दिनों में इस मार्ग से निकलना दूभर हो जाता है और वाहन स्वामी गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। अगर यह सड़क पक्‍का बन जाए तो लोगों को आने जाने में सहूलियत होगी। वहीं लोगों ने पत्र के माध्यम से विधायक को बताया कि चांदगढी के निकट काली नदी जा रही है। पुल न होने की वजय से नाव में बैठकर नदी पार की जाती है। अगर यहां एक पुल का निर्माण हो जाय तो लोगों को बहुत बड़ी समस्या से निजात मिलेगी। विधायक ने मामले में लोगों को उचित समाधान का आश्वासन दिया है।

लोगों ने दुकानदारों पर ब्‍लैक में खाद बेचने की शिकायत की

डीएपी की किल्लत को लेकर दतावली के राजेश कुमार ने विधायक को बताया कि बरला एरिया में दुकानदार ब्लैक में ओवर रेटों में डीएपी बेच रहे हैं। जिससे किसानों की फसल की बुवाई काफी लेट हो रही है। उद्घाटन के दौरान बरला प्रधान दिनेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह प्रधान मूढैल, फैशल शेरवानी, चंद्रपाल सिंह, मुजाहिद गुड्डू सिंह आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *