अलीगढ़/छर्रा : अलीगढ़ सांसद आज 24सितंबर को क्षेत्र के तहसील अतरौली के गांव हरनोट में चेतन शर्मा मंडल महा मंत्री भा जा पा युवा के पिताजी गंगा प्रसाद शर्मा का स्वर्गवास हो गया चेतन शर्मा को व परिवार को सांत्वना दी

इसके बाद विकास खंड बिजौली की पूर्व ब्लाक प्रमुख महेश सूर्यबंशी के पिता साहब सिंह सूर्य बंशी के निशान पर हरदोई में शोक संवेदना व्यक्त की फिर कस्बा छर्रा में विजय पहलवान की मृत्यु पर शोक व्यक्त कर परिवार को ढाढस बढ़ाया और समाज वादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व विजय पाल सिंह बाबू जी के गांव पारसी नगला में शोक संवेदना व्यक्त की और अतरौली में बिट्टू पाठक के पिता विजय पाठक के स्वर्गवास होने पर शोक व्यक्त किया सांसद शतीश गौतम के साथ भा जा पा नेता शिव नारायण शर्मा , चेतन शर्मा चुनमुन शर्मा चंदर शर्मा ठाकुर हरेंद्र सिंह ज्ञानेश देवपाल सिंह हरिशकर ज्ञानेश आदि कार्य करता साथ में रहे
