अलीगढ़ । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गुरुवार को अन्न महोत्सव कार्यक्रम उत्सव की तरह मनाया गया। इस दौरान राशन की दुकानों पर निशुल्क अन्य वितरण के साथ ही प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन भी उपभोक्ताओं को सुनाया गया। उपभोक्ताओं को मुफ्त राशन के साथ ही इसे रखने के लिए बैग भी बांटे गए। अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड को पांच किलो राशन प्रति यूनिट दिया गया।

देहात व शहर में जगह जगह हुए कार्यक्रम

इगलास कस्बा के अंबेडकर मोहल्ला स्थित राशन विक्रेता उषा देवी की दुकान पर चेयरमैन ओंकार प्रसाद शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर चंद्रपाल सिंह, हरीश अग्रवाल, नरेश शर्मा, देवकीनंदन उपाध्याय, यादराम, बलवीर सिंह आदि मौजूद रहे। गांव चंदफरी में राशन विक्रेता मुनेश शर्मा की दुकान पर धर्मेंद्र तोमर, सुनील शर्मा, विनोद उपाध्याय मौजूद रहे। गांव तोछीगढ़ में डा. संजीव कुमार गुप्ता, कालीचरण गौड़, रामवीर सिंह, मुकेश नगाइच, मंजू कौशल, ओमप्रकाश, सुरेश सिंह, सोनू, रमेश चंद गुप्ता, हरीश चंद्र गुप्ता, उमेश शर्मा, चंद्रप्रकाश आदि मौजूद रहे। गांव पढिल में राशन डीलर वीरेंद्र सिंह, प्रधान भगवती सिंह, लव उपाध्याय, राजेस्वरी देवी, मनोज चौधरी मौजूद रहे। राशन लेने वालों को पीएम व सीएम की फाेटो लगा हुआ बैग भी दिया गया। विदित रहे कि कोरोना के चलते हर महीने कार्ड धारकों को दो बार मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है। इसमें एक बार राज्य सरकार राशन देती है। वहीं, दूसरी बार में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन दिया जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *