कासगंजः भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक वर्ग के (मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, जैन, बौद्ध एवं पारसी) के अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को नेषनल स्कॉलरषिप पोर्टल के माध्यम से जनपद में समस्त परिषदीय मान्यता प्राप्त व निजी प्राइमरी विद्यालय/उच्च प्राइमरी विद्यालय/माध्यमिक विद्यालय/उच्च माध्यमिक/मदरसा तथा समस्त तकनीकी एवं अन्य सभी उच्च षिक्षण संस्थानों को सूचित किया जाता है, कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्री-मैट्रिक (कक्षा 1 से 10), पोस्ट-मैट्रिक (कक्षा 11 से डिग्री कॉलेज), मेरिट-कम-मीन्स (प्रोफेषनल एवं टेक्निकल कोर्स) बेगम हजरत महल बालिका छात्रवृत्ति (कक्षा 9 से 12 तक) छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत छात्रवृत्ति आवेदन हेतु भारत सरकार की वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद ;छंजपवदंस ेबीवसंतेीपच चवतजंसद्ध पर दी गयी समय सारिणी के अनुसार समयान्तर्गत आवष्यक कार्यवाही कराना तथा ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन हेतु अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन कराना सुनिश्चित करें।
उक्त जानकारी देते हुये जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन ने बताया है कि प्री0-मैट्रिक/बेगम हजरत महल बालिका छात्रवृत्ति /पोस्ट- मैट्रिक/मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु एन0एस0पी पोर्टल पर आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर संस्थागत स्तर से अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर तथा जनपद स्तर से अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2022 है।
————-