संवाद सूत्र, मिरहची: भारतीय स्टेट बैंक की मिरहची शाखा में तैनात कैशियर प्रमोद कुमार का एल.एच.ओ. जयपुर स्थानांतरण हो जाने पर विदाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
शाखा परिसर में आयोजित विदाई कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार ने स्थानांतरित कैशियर प्रमोद कुमार को उपहार भेंटकर बताया कि कैशियर प्रमोद ने अपने दस माह के अल्प कार्यकाल में बैंक ग्राहकों के बीच मधुर संबंध बना लिये थे। जिसका लंबे समय तक लोगों को स्मरण रहेगा। विदाई कार्यक्रम में कैशियर प्रमोद कुमार
कृष्ण कुमार, फील्ड आफीसर रूपेश भारती, एकाउंटेंट सुमित परिहार, कृष्णकांत, साक्षी जैन, गार्ड संतोष कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ग्रीश यादव, गोपीचंद्र गुप्ता, दीपू राजपूत सीएसपी, बसीम खान, अरविंद कुमार, पूरन सिंह, राजेंद्र हल्दिया, रविंद्र प्रताप सिंह, आशीष कुमार, राहुल यादव, शिवम सक्सेना, मोहित कुमार, संजय, प्रशांत हल्दिया सहित कस्बा के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
फोटो कैप्सन–स्थानांतरित कैशियर प्रमोद कुमार को उपहार भेंटकर विदाई देते शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार फील्ड आफीसर रूपेश भारती और एकाउंटेंट सुमित परिहार।