BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

अवनीश अवस्थी- हॉटस्पॉट का एरिया के कुल मकानों की डिटेल , जनसंख्या , कितने मरीज है इन सभी की डिटेल रहे ।

अवनीश अवस्थी- हॉटस्पॉट का कोई भी व्यक्ति बाहर न निकले ,

हॉट स्पॉट में जितनी जल्दी चीज़े सही होगी उतनी जल्दी लोड कम होगा….

हर व्यक्ति मास्क लगाए ।

भारत सरकार ने जो एप्प आरोग्य सेतु लांच किया है वो सभी इसे डाउनलोड करे ।

अवनीश अवस्थी- कानून व्यवस्था को इम्प्लीमेंट करने की मुख्यमंत्री जी ने की समीक्षा

1 करोड़ से अधिक वाहन चेक हुए है ।

अवनीश अवस्थी- 1966 कम्युनिटी किचन स्थापित है ।

35075000 कार्ड धारकों को राशन वितरण किया गया है ।

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से भी लोगो की मदद की जा रही है ।

तब्लीकी जमात के लोग खुद सामने आ जाये ।

ps health- कुल संक्रमित मरीज 410 है ।

410 मामले 40 जनपदों से है । 221 प्रकरण तबलिकि जमात के है ।

31 लोग उपचारित हो चुके है ।

4 लोगो की मौत हुई है ।

प्रदेश में आइसोलेशन बेड की संख्या

ps health- सार्वजनिक स्थल पर लोगो से 1 मीटर की दूरी बना कर रखे ।

मास्क लगाना अनिवार्य है ।

ps health- 7451 सैम्पल टेस्ट हुए है , 6953 सैंपल नेगेटिव है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *