*बदायूं समाचार*
विद्युत वितरण मंडल कार्यालय के समक्ष विद्युत संविदा कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन ग्यारहवें दिन झमा झम बारिश के बीच भी विद्युत संविदा कर्मचारी क्रमिक अनशन पर डटे हुए हैं। पूर्व नोटिस के तहत अधीक्षण अभियंता कार्यालय विद्युत वितरण मंडल बदायूं के कार्यालय के समक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ बदायूं के तत्वाधान में संविदा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन जारी है।
जिसमें श्रम कानूनों का उल्लंघन और प्रमुख समस्याएं जैसे प्रत्येक माह की 7 तारीख तक वेतन न मिलने, छः माह का ईपीएफ, सुरक्षा उपकरण किट, यूनिफॉर्म,हटे हुए/मृतक आश्रित कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेना, अवर अभियंता मोहम्मद मियां कुरैशी का स्थानांतरण बिसौली ग्रामीण उपकेंद्र से दूसरी जगह न करने, अवर अभियंता सैदपुर रामस्वरूप की कार्यशैली,अभद्र भाषा की शिकायत पर कार्यवाही न करने,अनुबंधित कंपनी के विरुद्ध चारों अधिशासी अभियंताओं की ओर से कोतवाली में तहरीर पहुंचने के बाद भी अभी तक प्राथमिकी दर्ज न होने आदि अन्य मांगों को लेकर विद्युत संविदा कर्मचारी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। वहीं कर्मचारीयों का कहना है कि हमारे विभागीय अधिकारीयों की मिली भगत होने के कारण ही हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है इसीलिए अधिकारी त्योहार के समय में भी हमारी बात को नहीं सुन रहे हैं तथा संघ पदाधिकारियों का कहना है कि क्रमिक अनशन समस्याओं का समाधान होने तथा कार्यदाई संस्था के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने तक जारी रहेगा।अवर अभियंता मोहम्मद मियां कुरैशी का अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने विद्युत उपकेंद्र बिसौली ग्रामीण से चार्ज हटा कर 20 सितंबर 2022 को अवर अभियंता महेश तमर आदेश कर दिया था लेकिन अभी तक अवर अभियंता मोहम्मद मियां कुरैशी अपनी दबंगई के वल पर चार्ज छोड़ने को तैयार नहीं है और अधिकारी भी उक्त अभियंता की दबंगई के आगे मौन हैं वहीं ग्यारहवें दिन जयप्रकाश, मुकुल मौर्य, मुकेश बाबू, गिरजेश गुप्ता, विवेक शर्मा क्रमिक अनशन पर बैठे इस दौरान प्रमोद कुमार, टीटू पटेल, सौरव राठौर, राकेश कुमार सागर, मुसब्बर अली सिद्धकी, विपिन राठौर आदि उपस्थित रहे।