बिसौली समाचार
लगातार पांच दिनों से चल रही विद्युत संविदा कर्मचारियों की हड़ताल अवर अभियंता मियां कुरैशी के स्थानांतरण हो जाने के बाद समाप्त हो गई है आज दिनांक 30 अगस्त 2022 को उप जिला अधिकारी बिसौली की अध्यक्षता में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार अधिशासी अभियंता रामलाल संगठन की ओर से हरीश चंद्र यादव प्रदेश संगठन मंत्री प्रेमपाल प्रजापति मध्यांचल उपाध्यक्ष आदि की उपस्थिति में हुई वार्ता में यह सहमति बनी की अवर अभियंता मियां कुरैशी एवं बिसौली ग्रामीण बिजली घर पर तैनात सभी कर्मचारियों का स्थानांतरण किसी नजदीकी उपकेंद्र पर कर दिए जाएं जिसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी तथा हड़ताल के दिनों का किसी भी कर्मचारी का कोई वेतन नहीं काटा जाए और शांति, कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनहित में तत्काल प्रभाव से उपरोक्त समझौते का पालन किया जाए

इसके उपरांत उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में चल रही हड़ताल को कर्मचारियों ने समाप्त कर दिया है इस दौरान धीरेंद्र कुमार सिंह, हरीश चंद्र यादव, हर्षवर्धन, प्रेमपाल प्रजापति, कुलबीर सिंह, अभय सिंह, मुकेश कुमार, आलोक भटनागर आदि सैकड़ों संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे
