जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : अवैध शराब की बिक्री और निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी डॉ. ओ पी सिंह की ओर से सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते पुलिस की ओर से अवैध कारोबारियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार रात्रि उझानी कोतवाली पुलिस टीम क्षेत्र चेकिंग अभियान चला रही थी।

चेकिंग अभियान के दौरान शराब बेचने वाले चार व्यक्तियों ,सत्यवीर पुत्र उमराव निवासी तेहरा थाना उझानी, राम औतार पुत्र छन्गूलाल नि0ग्राम तेहरा थाना उझानी को बरीबाईपास चौराहे से और राहुल पुत्र कुवरपाल निवासी बहादुरगंज थाना उझानी, सुरजीत पुत्र त्रिलोक कुमार निवासी रौली थाना उझानी को ग्राम तेहरा से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 124 पव्वे देशी शराब बिना क्यू आर कोड़, 127 खाली पव्वे, 134 खाली देशी शराब के पब्बो के ढक्कन, 21 पब्बे देशी शराब QR कोड़ लगा व 55 देशी शराब के पोवे बरामद हुआ ।पूछताछ करने पर आरोपी सुरजीत व राहुल से पूछताछ करने पर बताया कि पोवे मे हम शराब भरकर नकली क्यूआर कोड लगाकर उन पोवे को असली देशी शराब का पोवे वनाकर ग्राहको को धोक देकर वेचते है जिससे हम लोग अधित मुनाफा कमाते है। इन ढक्कनो खाली पोवे तथा कुटरचित क्यूआर कोड के वारे पूछताछ करने पर वताया कि साहब हम लोग यह कुट रचित क्यूआरकोड खाली ढक्कन तथा खाली शराब के पोवे को अमन यादव पुत्र मंजूश उर्फ मन्जेश निवासी समाजवादी कार्यालय के पीछे गाँधीनगर थाना कोतवाली बदायूँ की दुकान से मंगवा लेते है। अमन यादव के कहने पर ही हम यह काम करते है। पूछताछ करने पर आरोपी सत्यवीर व रामौतार ने बताया कि खाली पब्बों मे हम शराब भरकर नकली देशी शराव के पब्बों को असली देशी शऱाब का पउआ बनाकर ग्राहको को धोखा देकर बेचते है। जिससे मै व मेरे साथी को अधिक मुनाफा कमाते है । आरोपितों के विरुद्ध कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *