जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : कच्ची अवैध शराब का काला कारोबार ग्रामीण क्षेत्रों में फैला हुआ है जिसकी जड़ें बहुत गहरी हैं। शराब माफियाओं का नेटवर्क इतना मजबूत है ,पुलिस की कोई भी कार्रवाई होने से पहले ही इन शराब माफियाओं को भनक लग जाती है। अवैध शराब की बिक्री और निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी डॉ. ओ पी सिंह की ओर से सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते पुलिस की ओर से अवैध कारोबारियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है।

थाना प्रभारी उझानी शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को थाना उझानी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुकेश पुत्र नन्हे निवासी ग्राम ननखेड़ा थाना उझानी को उसके घर से कच्ची शराब बनाने के दौरान दो जरीकैन में 20- 20 लीटर (कुल 40 लीटर)अवैध शराब और शराब बनने के उपकरण समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की गई है. आरोपी को जेल भेजा गया है।
