जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
उझानी (बदायूँ )अवैध शराब की बिक्री और निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह की ओर से सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते पुलिस की ओर से अवैध कारोबारियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है।
मंगलवार को कोतवाली उझानी पुलिस टीम क्षेत्र चेकिंग अभियान चला रही थी। पुलिस के मुताबिक चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी धर्मपाल पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम ननाखेडा को भट्टी लगाकर शराब बनाते हुए ग्राम ननाखेडा के जगल मे खेत में बनी झोपडी से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एक जरीकैन प्लास्टिक में करीब 50 लीटर नाजायज कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण व एक तमंचा, एक कारतूस बरामद हुआ। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया 100 लीटर लहन भी बरामद हुआ था जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया।आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।