जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : अवैध शस्त्र समेत एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है । पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से उनमें हड़कंप मचा हुआ है ।

एसएसपी डाॅ. ओ पी सिंह ने निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु अवैध शस्त्र की तस्करी/बिक्री/रखने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अभियुक्त भवीश पटेल पुत्र द्वारिकी सिंह निवासी ग्राम बारातेगदार जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 01 अवैध देशी बन्दूक 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस बरामद हुए । उपरोक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला करागार भेजा गया ।
