बदायूँ : अलग – अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शस्त्र समेत शांतिभंग करने वाले छह आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है । पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से उनमें हड़कंप मचा हुआ है ।

एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह के कुशल निर्देशन में एवं एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिविल लाइन पुलिस ने दो वांछित आरोपियों सालिम अली पुत्र निसार अली निवासी ग्राम बाकरपुर थाना बिनावर जनपद बदायूं को एक तमंचा 315 बोर , दो कारतूस, खोखा 315 बोर व मुशर्रफ अली पुत्र वासर अली निवासी ग्राम बाकरपुर खरैर थाना बिनावर जिला बदायूं को अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 खोखा कारतूस 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस को गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में स्थानीय थाना आर्म्स एक्ट बनाम सालिम अली उपरोक्त व मु0अ0स0 412/2022 धारा 3/25 (1B)(A) A Act बनाम मुशर्रफ अली उपरोक्त थाना सिविल लाइन बदायूं पर पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण सालिम अली व मुशर्रफ अली उपरोक्त को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।
थाना उसावाँ पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र नरेशपाल निवासी ग्राम नगरिया अभय थाना उसावाँ जनपद बदायूँ के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कार0 बरामद किया गया । जिसके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्या0 के समक्ष समय से पेश किया गया।
थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण 1. श्री कृष्ण पुत्र सुमेर सिंह 2. प्रदीप पुत्र आसाराम 3. बलवीर सिंह पुत्र भोजराज सिंह निवासी गण ग्राम नारायण नगला थाना कादरचौक बदायूँ को शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अन्तर्गत सीआरपीसी में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष किया गया ।
