जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
उझानी (बदायूँ ) उझानी पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से अवैध तमंचा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है ।
एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को थाना उझानी पुलिस ने चैकिंग के दौरान मौ. बहादुरगंज कस्वा उझानी निवासी भगवान सिंह पुत्र गेंदनलाल को बिल्सी रोड पर बने यात्री शैड के पास पैट्रोल पम्प से गिरफ्तार किया है । जिसके के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध आम्स एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।