ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी एवं सचिवों पर लगाएं कमीशन खोरी के गंभीर आरोप ब्लॉक पर लगाया ताला
सम्भल/असमोली : ठाकुर चंद्रशेखर सिंह अखिल भारतीय प्रधान संघ अध्यक्ष असमोली के नेतृत्व में विकासखंड के ग्राम प्रधानों द्वारा असमोली कार्यालय पर एकत्र हुए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी के माध्यम से भेजने हेतु ब्लॉक कार्यालय पर पहुंचे
ज्ञापन में कहा गया है कि खंड विकास अधिकारी शिव प्रताप प्रवेश के स्थानांतरण की मांग करते हुए कहा गया है की पंचायत चुनाव हुए 1 वर्ष अधिक का समय हो गया है प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के अनुसार ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने अपने माध्यम से माल मटेरियल के बैंडरो से उधार माल मांग कर पंचायत घरों का निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया है किंतु पंचायत घरों की मनरेगा पक्के निर्माण की पेमेंट अभी तक नहीं हो पाई है जब की केंद्र सरकार से अब तक पक्के निर्माण कार्य की मनरेगा की तीन बार पेमेंट प्रदेश सरकार को रिलीज हो चुकी है तथा प्रदेश सरकार ने भी जिला स्तर पर पेमेंट का भुगतान कर दिया है किंतु खंड विकास अधिकारी शिब प्रताब परमेश्व ने अपने अधिनस्त की वीरेंद्र एपीओ संजीव वर्मा लेखाकार द्वारा मनरेगा के पक्के निर्माण कार्य 10 परसेंट कमीशन भुगतान से पहले मांगने का आरोप लगाते हुए जमा करने को कहा गया है पंचायत घरों के निर्माण कार्य का भुगतान न होने के कारण ग्राम सचिवालय में सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। ग्राम प्रधानों ने जल्द जल्द भुगतान कराने की मांग की।
जिसमें ग्राम प्रधान कमलेश देवी. नदीम अख्तर .बाबू .मीरा देवी.सोमपाल सिह. गुल निशा कमलेश जमीन सलीम मलिक आदि उपस्थित रहे।