*सम्भल/असमोली:*

*गांव में जलभराव की समस्या को लेकर गांव के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जल निकासी के लिए प्रशासन से मांग की है कि हमारी समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए जिससे गांव वालों में बीमारी का खतरा बढ़ने की आशंका है*

विकासखंड असमोली के गांव शाहबाजपुर कला मझरा गम्मनपुरा में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोगों के घरों के बाहर जल भरा रहता है घरों के आगे भरे हुए पानी से लोगो की परेशानिया ओर अधिक बढ़ती जा रही है और इससे जल निकासी ना होने के कारण बीमारियों का खतरा बना हुआ है ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या को निदान कराने की मांग की है शहबाजपुर कला मजरा गम्मनपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की उचित निकासी नही होने से कई सालो से पानी यही भरा रहता है। जिस कारण लोगो के घरों में भी पानी चला जाता है ओर उसके साथ जहरीले जन्तु भी आ जाते हैं इतना ही नही जल जमाव की बजह से मकान की बुनियादों में पानी भरने से मकान में कमजोरी व ढ़हने का डर लोगो के मन हमेशा बना रहता है जब स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों की समस्या का निदान नही हुआ तो उन्होंनेे अपने गाँव की समस्या को लेकर समाचार पत्र में प्रकाशित कराया । और उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि गाँव से जल निकासी की व्यवस्था को ठीक कराए जाने के लिए प्रशासन से मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *