बदायूं । अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन मालवीय आवास गृह पर किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा की प्राथमिक विद्यालयों की भांति आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी शीतकालीन अवकाश घोषित होना चाहिए! क्योंकि आंगनवाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चे 3 से 6 वर्ष के होते हैं! जो कि बहुत छोटे होते हैं इस समय भयंकर शीतलहर चल रही है!
इस मौके पर एक 5 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के नाम एसडीएम सदर के लिए सौंपा गया !जिसमें प्रमुख मांग प्राथमिक स्कूलों की भांति आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश ,समूह द्वारा राशन आंगनवाडी कार्यकत्री को उपलब्ध कराया जाए, महीने में एक बार आंगनवाडी कार्यकत्री/ सहायकों की बैठक अनिवार्य रूप से बुलाई जाए! देहगांवा में लगभग 55 आंगनवाडी कार्यकत्रियों का वेतन 3 महीने से रुका हुआ है उसको तत्काल दिलाया जाए! सेवानिवृत्ति पर आंगनवाड़ी कार्य को ₹500000 एकमुश्त दिए जाएं एवं पेंशन भी देनी चाहिए! म्याऊं परियोजना की आंगनवाड़ी केंद्र ढका पर समूह ने 2 महीने से राशन प्राप्त नहीं कराया है उसकी जांच की जाए! इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता ने कहा कि एकजुट होकर हमें अपनी लड़ाई लड़नी है !निर्वाचन कार्य में आंगनबाड़ियों की ड्यूटी हटनी चाहिए! क्योंकि उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिया है कि आंगनबाड़ी अपने विभागीय कार्यों के अलावा अन्य कोई कार्य नहीं करेंगे !इस मौके पर खजाना देवी, शोभा वर्मा, सूरजमुखी, शशि रानी सक्सेना, प्रवेश कुमारी चौहान, कुमकुम जौहरी, विवाह शर्मा ,संगीता सक्सेना ,निशा सक्सेना, कल्पना मिश्रा, ममता देवी, अर्चना ,किरण कुमारी, संतोष कुमारी ,नीलम कुमारी ,पान कुमारी, मोहिनी शर्मा ,नीरज कुमारी ,अनुपम देवी, सुषमा यादव, सोमवती, रत्नेश आदि लोग मौजूद रहे ।