संजय शर्मा
बदायूं । अखिल भारतीय आँगनवाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विकासखंड दहगवां के प्रांगण में बाल विकास परियोजना कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं ने भूख हड़ताल शुरू की । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि विगत सितंबर 2022 से आज तक 5 महीने का मानदेय लगभग 70 लोगों का लंबित है । जिसके कारण परिवार भुखमरी के कगार पर है ।ब्लॉक अध्यक्ष शशि रानी सक्सेना के साथ अन्य आंगनवाडी कार्यकत्री पुष्पा देवी, अनुपम देवी , रेखा रानी, सावित्री , नीरु माहेश्वरी, भारती शर्मा ,प्रीती शर्मा, आरती आदि लोग भूख हड़ताल पर बैठे । जिला संरक्षक विनोद कुमार सक्सेना ने कहा कि एक तो इन लोगों के लिए मानदेय बहुत कम मिलता है । वह भी 5 महीने से ना मिलने के कारण कितनी कठिनाई परिवार पर हो रही है । इसका संज्ञान सरकार को लेना चाहिए ।
जिला अध्यक्ष को बताया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का गोद भराई का पैसा54 आंगनवाड़ी केंद्र का रुका हुआ है ।उसको शीघ्र ही दिलाया जाए ।इस मौके पर एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी के लिए दिया गया । इस मौके पर अनवरी बेगम ,अनुपम देवी, सरोज , रेखा यादव , प्रेम लता गुप्ता , प्रीति गुप्ता , सोनी, रजनीश कुमारी, प्रेमलता गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।