संजय शर्मा
बदायूं । अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मालवीय आवास गृह बदायूं पर किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि आंगनबाड़ियों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
ब्लॉक अध्यक्ष दह गवाँ शशीरानी सक्सेना ने कहा कि हमे उच्च न्यायालय से बहुत बड़ी राहत मिली है । जो कि हम लोगों से गैर विभागीय का कार्य हटा लिए गए हैं ।जगत परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकत्री संतोष कुमारी ने बतायाकि कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायत करने के बावजूद भी राशन पूरा नहीं मिल पा रहा है ।आए दिन ग्राम में झगड़ा होता है । राशन व्यवस्था को एक तरफ किया जाए ।आगामी माह में जिला सम्मेलन की रणनीति तय की जाएगी । इस मौके पर मोहिनी शर्मा, निशा सक्सेना ,लक्ष्मी देवी, रेखा रानी , शशीरानी सक्सेना ,पुष्पा देवी ,चंद्र वती, संतोष कुमारी ,किरण देवी ,मोर श्री गुप्ता मंडल अध्यक्ष खजाना देवी संगठन मंत्री, कुमकुम देवी ,ब्लॉक अध्यक्ष कादर चौक, कुमकुम देवी ,शोभा वर्मा जिला उपाध्यक्ष ,उर्मिला कश्यप मंत्री आदि मौजूद रहे |