संजय शर्मा
बदायूं । अखिल भारतीय आगनवाड़ी कर्मचारी महासभा के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने उच्च न्यायालय का 12 नवंबर 2022 के आदेश पर खुशी व्यक्त की है । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने बताया उच्च न्यायालय में गैर विभागीय कार्य को लेकर मुकदमा दायर किया था । जिसके लिए उच्च न्यायालय ने सही माना है । अब आंगनवाड़ी बहनों से गैर विभागीय कार्य नहीं लिए जाएंगे ।
आंगनबाड़ी बहनों का मानसिक जो शोषण हो रहा था उससे अब मुक्ति मिल गई है । जनपद बदायूं की ओर से सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उच्च न्यायालय के आदेश की तारीफ की है ।तथा आगे भी उम्मीद लगाई है कि 62 वर्ष वाले मे भी हम लोगों के लिए जीत होगी । क्योंकि 62 वर्ष की आयु में बिना किसी पैसे का भुगतान ,पेंशन आदि की कोई व्यवस्था सरकार ने नहीं की है ।जो कि सरकार के लिए करना चाहिए । इसका भी शीघ्र ही निर्णय उच्च न्यायालय द्वारा आएगा ।जिसको सरकार को मानना पड़ेगा |जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने अपील की है कि 28 नवंबर को जिला स्तरीय बैठक में सभी बहने अनिवार्य रूप से भाग ले । जिसमें आगे की रणनीति तय करें ।