संजय शर्मा

बदायूं । अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन मालवीय आवास गृह पर किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मोर्‌श्री गुप्ता ने कहा कि आंगनवाड़ी बहनों से बैल के कोलहू की तरह कार्य लिया जा रहा है और मानदेय सबसे कम दिया जा रहा है ।जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि बिना मोबाइल ,बिना रिचार्ज के आंगनवाड़ी से विभागीय कार्य लिया जा रहा है विभाग जबरदस्ती मोबाइल पर कार्य कराता है।

प्रवेश कुमारी चौहान ने कहा कि पूरे जीवन समाज को दिया, विभाग को दिया और 62 वर्ष की सेवा निवृत्ति पर खाली हाथ घर भेजा जा रहा है ।जैसे दूध में से मक्खी को निकाल कर बाहर फेंक दिया जाता है। सेवानिवृत्ति पर ₹300000 एकमुश्त दिया जाए तथा पेंशन की व्यवस्था की जाए ।खजाना देवी ने कहा राशन शत-प्रतिशत आना चाहिए ।इस समय मात्र 30% लाभार्थियों का ही राशन आ रहा है जिससे आए दिन विभागीय शिकायतें सामने आ रही हैं। कुमकुम जौहरी ने कहा कि ड्राई राशन को एक तरफ किया जाए समूह का दखल बंद किया जाए। इस मौके पर उर्मिला देवी, निशा सक्सेना, मिथिलेश यादव ,शशि रानी सक्सेना ,मिथिलेश सिंह, अनुपम देवी, सूरजमुखी, विनोद कुमार सक्सेना, सिकंदरी बेगम, खजाना देवी, चांद बी, विमलेश कुमारी, विभा शर्मा ,ममता देवी, अर्चना कुमारी, प्रवेश कुमारी चौहान, मोर श्री गुप्ता, मोहनी शर्मा, फुल बानो ,मलका समीना, ललिता देवी, पुष्पा देवी, सबीहा, आशा सक्सैना, कांति ,उर्मिला कश्यप ,श्यामा देवी, भारती शर्मा, नीलम कुमारी, जरीना ,तारा देवी, मोर कली ,आदि मौजूद रही।विशेष सहयोग दिनेश यादव का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *