कदौरा जालौन
कदौरा जालौन कदौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाली में
आंगनवाड़ी केंद्र स्थित है जो की ग्रामीणों ने अवगत कराया है
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा बच्चों को पुष्टाहार के स्थान पर चावल, दलिया, रिफांइड से लेकर अन्य ड्राई राशन उपलब्ध कराया जाना है लेकिन उसमें कार्यकत्रियां गड़बड़ी करने से बाज नहीं आ रही। ब्लॉक के ग्राम पाली के आंगनबाड़ी में अध्यक्ष माया देवी व सरस्वती देवी की कार्यकत्री के रूप में तैनाती है लेकिन उसके द्वारा तमाम लाभार्थियों को इससे वंचित किया जा रहा है और बच्चों के लिए आने वाला ड्राई राशन फर्जी वितरण दिखाकर हड़प लिया जाता है।
पाली निवासी संदीप कुमार ,रवि यादव, मुकेश, अर्जुन, राम शंकर, राजू ,लखन, स्वामी दीन, सुरेंद्र ,रामबाबू ,पूरन, जय राम, प्रताप निषाद ,छोटू, जयकरण सिंह, महेश्वरी दीन ,मुन्ना निषाद, राजकुमार, अमित ,आदि लोगों ने जिला कार्य अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर बीते दिन अवगत कराया था कि आंगनवाड़ी केंद्र में जो बच्चे पंजीकृत हैं उनको राशन मुहैया नहीं कराया जा रहा है। बड़ी से संख्या में बच्चों के लिए आने वाला राशन ब्लैक कर दिया जाता है। आंगनवाड़ी केंद्र में हमारे बच्चों को पुष्टाहार राशन तीन चार महीने में एक बार मिलता है अगर आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर कहते हैं तो हमारे यहां की आंगनवाड़ी कहती है तुम्हें जो करना है कर लो हम अपनी मर्जी के हिसाब से बाटेंगे उन्होंने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं पर आंगनवाड़ी केंद्र को लेकर ग्रामीणों ने अवगत कराया कि आंगनबाड़ी केंद्र ज्यादातर बंद रहता है उसे सही समय से और प्रतिदिन नहीं खोला जाता है सालों से यही चलता आ रहा है वहीं पर ग्रामीणों ने यह भी अवगत कराया कि ग्राम पंचायत पाली के मजरा अभिरुवा मे आंगनवाड़ी स्थित है जो कि उधर का पुष्टाहार भी कार्यकायत्री सरस्वती जी ही बाटती हैं जो कि मजरा के लोगों को प्राप्त नहीं हो पाती वहीं पर कार्यकत्री सरस्वती जी से वार्तालाप के पश्चात उन्होंने अवगत कराया की समूह अध्यक्ष माया देवी को हम बुलाते थे पर वह नहीं आती थी वहीं पर फिर माया जी के पास गए समूह अध्यक्ष माया जी से वार्तालाप कि उन्होंने अवगत कराया की महीने से मुझे बुलाया नहीं है ऊपर से आदेश था कि समूह वाले अपने घर में राशन रखें और साथ में आंगनवाड़ी केंद्र में बटवाएंगे समूह अध्यक्ष माया देवी व सहायक अध्यक्ष रागिनी ,सीला ,से वार्तालाप के पश्चात उन्होंने जानकारी दी कि हम को नहीं बुलाया जाता है क्या हो रहा है क्या नहीं हो रहा है हमें कुछ पता नहीं है सरस्वती जी हम पर झूठा आरोप लगा रही हैं इसी क्रम में राजकुमार धानुक, गुलाब, अतर सिंह यादव, कमलअचार जी, आदि मौजूद रहे और शासन प्रशासन से निवेदन है कि इनको अपनी संज्ञान में लेने की कृपा करें तो महान दया होगी