बदायूँ : पुलिस लाइन में आयोजित बरेली जोन बरेली की 26वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस कुश्ती प्रतियोगिता का बरेली रेंज के आईजी डाॅ. राकेश सिंह ने शुभारम्भ किया। यह प्रतियोगिता 31जुलाई तक चलेगी। जिसमें कबड्डी, बॉक्सिंग,कुश्ती और बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होगी।
पुलिस लाइन बदायूँ में बरेली जोन बरेली की 26वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 31जुलाई तक चलेगी।
जिसमें कबड्डी, बॉक्सिंग,कुश्ती और बॉडी बिल्डिंग
आदि खेलों में विभिन्न जनपदों के पुरूष एवं महिला
खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ बरेली रेंज के आईजी डाॅ. राकेश सिंह ने किया। सर्वप्रथम पुलिस बैंड द्वारा धुन बजाकर अतिथि का अभिवादन किया गया । एसपी सिटी ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। आईजी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि खेल को सदैव खेल भावना से ही खेलना चाहिए। हारने पर भी हताश नहीं होना चाहिए बल्कि लगातार प्रयास करने से निश्चित ही सफलता मिलती है। इस दौरान एसएसपी डाॅ. ओपी सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ सिटी अमित मिश्रा, सीओ उझानी शक्ति सिंह व पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।