कासगंज ब्यूरो

आल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन(आईरा) ने आज नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे को ज्ञापन सौंपकर नगरपालिका पर समाचार पत्रों के बकाया बिलों का भुगतान अविलंब कराए जाने की मांग की, एसोसिएशन जिलाअध्यक्ष कपिल दीक्षित ने कहा कि नगर पालिका परिषद पर समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापनों के बिलों का लंबे समय से लाखो रुपए का बकाया है, कई वर्ष से पालिका इनका भुगतान नहीं कर रही है, जबकि समाचार पत्र समय समय पर निरंतर पालिका की उपलब्धियां निशुल्क प्रकाशित करते हैं।

महामंत्री सचिन उपाध्याय ने बताया कि ऑल इंडिया रिपोर्ट्स एशोसिएशन के माध्यम से जनपद की सभी नगर पालिका एवं नगर पँचायत में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बकाया बिल भुगतान को लेकर ज्ञापन दिए जायेंगे जिससे मीडिया कर्मियों की समस्याओं का समाधान हो सके और संस्थानों का भला हो सके।

पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने अभिलंब बकाया अदा कराने का आस्वासन दिया

ज्ञापन देने बालो में पंकज पाराशरी, सचिन उपाध्याय, राजेश पाठक,कन्हियालाल तिर्वेदी, अजीत पचौरी, शुभम दुबे, रवि श्रोती,राहुल दुवे, सोनू स्थापकआदि उपस्थित रहे।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *