अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ब्रजप्रान्त का प्रान्त अभ्यास वर्ग नाथ नगरी बरेली मे चार दिवसीय आयोजित हुआ। अभ्यास वर्ग में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाही, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उतराखंड क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, निवर्तमान प्रान्त संगठन मंत्री जयकरन, प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय,प्रान्त अध्यक्ष डा.अमित अग्रवाल, प्रान्त मंत्री सुश्री गौरी दुबे शामिल रहें।
अभ्यास वर्ग के समापन सत्र समारोह में विद्यार्थी परिषद के प्रान्त अध्यक्ष डा. अमित अग्रवाल ने नवीन दायित्व की घोषणा की जिसमें शाहजहांपुर के आकाश ठाकुर एक लंबे समय से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता थे आकाश ठाकुर ने एक लंबे अंतराल तक संगठन में भिन्न भिन्न दायित्व पर रहकर संगठन के कार्य को गति प्रदान की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आकाश ठाकुर की यात्रा सन 2015 से शुरू हुई आप सन 2015 में प्रथम बार विद्यार्थी परिषद के सदस्य बने थे और तब से लेकर आज तक अभाविप के लिए आप ब्रज प्रांत के कई शहरों में रहकर युवाओं में राष्ट्रप्रेम व छात्र हितों के लिए संघर्ष करते रहे आकाश ठाकुर की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा शाहजहांपुर से ही पूर्ण हुई स्नातक की शिक्षा बरेली कॉलेज बरेली परास्नातक की शिक्षा डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा से पूर्ण हुई विद्यार्थी परिषद में आप 2016 में प्रथम बार नगर मंत्री रहे 2017-2018 में बरेली कॉलेज बरेली के उपाध्यक्ष 2018-19 मैं बरेली कॉलेज बरेली के अध्यक्ष के दायित्व का निर्माण किया संघ विचार से प्रभावित होकर वर्ष 2019 में आप विद्यार्थी परिषद के पूर्णकालिक सदस्य बने 2020 में आप आगरा महानगर के महानगर विस्तारक फतेहाबाद नगर के नगर विस्तारक आदि दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया अभाविप के महानगर संगठन मंत्री के रूप में कार्य करना वहां पर संघ विचार को पोषित करना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तैयार कार्यकर्ता वहां के अनुपम उदाहरण हैं अब आप पूर्णकालिक जीवन से व्यक्तिगत जीवन में वापस होकर समाज के अन्य क्षेत्रों में संघ विचार के लिए कार्य करेंगे