कासगंज: दीपावली पर जनपद को घरों की तरह चमकायें। साफ सफाई, चूना छिड़काव, फागिंग की करें विशेष व्यवस्था-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहारों एवं दीपावली के दृष्टिगत आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि दीपावली पर जनपद को घरों की तरह चमकायें। दीपावली पर पूरे जनपद में विशेष साफ सफाई कराई जाये। सड़कों पर नियमित कूड़ा हटवाकर चूना छिड़काव एवं फोगिंग करायें, कहीं जलभराव न हो। ऐसा लगना चाहिये कि दीपावली आ रही है। अभियान चलाकर प्लास्टिक बैग इस्तेमाल न करने के लिये लोगों को जागरूक किया जाये। नगर पालिका क्षेत्र में सड़क धंसने या पोल गलने की शिकायतें हैं तो तत्काल उन्हें ठीक कराया जाये।
अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, विद्युत एवं नगर विकास, एक्सीडेंटल जोन में विशेष सतर्कता बरतें। विद्युत पोल उखड़ने से या अन्य कारणों से गड्ढे हो गये हैं तो तत्काल भरवाकर मरम्मत कार्य करायें। विद्युित आपूर्ति निर्बाध जारी रखें। ढीले और जर्जर विद्युत तारों को बदलवा दें। नगर पालिका द्वारा होर्डिंग्स को व्यवस्थित ढंग से लगवाया जाये। चौराहों और डिवायडरों पर शुभकामना संदेश आदि के बैनर, फ्लैक्स, पर्चे आदि न लगें।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पाद बनाकर बेंचे जाने की व्यवस्था की जाये। अधिकारी भी स्वयं सहायता समूहों के बने उत्पाद व मोमबत्ती आदि क्रय करें। डेंगू नियंत्रण के लिय ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में सघन सफाई अभियान चलाकर नियमित फोगिंग करायें। कहीं जलभराव न रहे। तालाबों एवं सड़क किनारे झाड़ियों आदि की सफाई भी करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीएम व सीओ फायर सेफ्टी टीम बनाकर पटाखे बिक्री स्थानों की जांच कर लें। उक्त हेतु जिले में 40 स्थान चिन्हित हैं। यह सुनिश्चित कर लें कि पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही दुकानें लगाई जायें। चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाये। एआरएम, रोडवेज बसों की फिटनेस ठीक करा लंे। बसों को सड़क पर न खड़ा किया जाये, बस स्टैण्ड के सामने जाम लग जाता है। फूड सेफ्टी हेतु अभियान चलाया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, अधिशाषी अभियंता विद्युत, लोकनिर्माण विभाग, डीपीआरओ, डीएसओ, अग्निशमन अधिकारी, एआरएम रोडवेज सहित समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
———–