कंपोजिट विद्यालय बुरहनाबाद में शुरू हुई स्मार्ट क्लास
विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर दिया वृक्षारोपण का संदेश
संवाद सूत्र, मिरहची: ब्लाक क्षेत्र मारहरा अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय बुरहनाबाद में भी एबीएसए ने बुधवार को स्मार्ट क्लास का विधिवत शुभारंभ कर दिया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर शिक्षकों को हर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर हरियाली पूर्ण वातावरण बनाने का संदेश दिया। स्मार्ट क्लास शुभारंभ के अवसर पर ब्लाक क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
स्मार्ट क्लास शुभारंभ की श्रंखला में ब्लाक क्षेत्र मारहरा के कंपोजिट विद्यालय बुरहनाबाद में गत दिवस स्मार्ट क्लास का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की वहीं कुछ छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एबीएसए आरती सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ इंटरनेट के माध्यम से शुरू की जा रही स्मार्ट क्लासों के माध्यम से शिक्षित बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट क्लासों में दी जाने वाली आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिये शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि आगामी समय में सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाये। कार्यक्रम को शिक्षक नेता प्रमोद कुलश्रेष्ठ, मुनेश सिसोदिया, कैलाश सिसोदिया, हाकिम सिंह वर्मा, विनय चौहान, सावित्री देवी, चंद्रशेखर उपाध्याय, हरवेन्द्र सिंह कठेरिया, क्षेत्रपाल सिंह, एआरपी अभय प्रताप सिंह, सुमनलता यादव, महेश चन्द्र तोमर, राहुल चौहान, संतोष कुमार लोधी, अनिल कुमार दुबे, प्रतिभा चौहान, ग्रीशचंद्र वर्मा, जयप्रकाश गिरि, राजीव कुमार, सतेंद्र सिंह, गजेंद्र पाल सिंह, रामप्रताप सिंह, राजेश यादव, पुष्पेंद्र यादव, दीपकिशोर मिश्रा, सुमित मिश्रा, योगेश राजपूत, मो.नाजिम, सत्यवीर सिंह, मुकेश, नसरीन, रुचि यादव, संगीता सिंह, प्रभा सिंह, विनय यादव, छदामी लाल, ब्रजेश यादव, अमित राठौर, खुशीराम, भूपेन्द्र यादव, राकेश बाबू, महेन्द्र, दिनेश कुमार, विवेक, प्रभात कश्यप, कुलदीप कुमार, विजयपाल, सायमा, शिशुपाल, अवधेश कुमार, वर्षा कश्यप, उमेश कुमार, जयमाला, मानपाल, नीरज वर्मा, सुमन, गायत्री देवी, सूरज पाल सिंह सहित गांव के अनेक अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महोदया द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपने अपने विद्यालयों बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण करने के लिये उत्साहित किया। कार्यक्रम की सफलता पर कंपोजिट विद्यालय बुरहनाबाद के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष संजय चौहान ने मुख्य अतिथि, शिक्षकों, अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
फोटो कैप्सन–स्मार्ट क्लास शुभारंभ करतीं एबीएसए आरती सिंह।
शिक्षकों के साथ विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण करतीं एबीएसए आरती सिंह।