जागरण संवाददाता, एटा: नगर निकाय चुनाव को लेकर नगरीय क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। इसके तहत कोई भी प्रचार सामग्री जिससे किसी प्रत्याशी अथवा पार्टी विशेष को लाभ मिल सकता हो ऐसी प्रचार सामग्री को तत्काल प्रभाव से हटवा देना चाहिये अथवा उसे काली त्रिपाल से ढ़क देना चाहिये
लेकिन बावजूद इसके कस्बा मिरहची में आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। कस्बा व नगर पंचायत क्षेत्र के दर्जधभर से भी अधिक स्थानों पर आज भी भाजपा प्रत्याशी से संबंधित स्टीकर लगे आर.ओ. वाटर कूलर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुये चुनाव आचार संहिता का मुंह चिढ़ा रहे हैं।