सम्भल के दीपा सराय में आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज में मीटिंग की गई
संभल: आज दिनांक 13th नवंबर को 2022 सर सय्यद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक की गई इस बैठक का मकसद था 6 सितंबर को अल अमीन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में सर सैयद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी जिसमें जनपद सम्भल के अलग अलग शहर के से स्कूल,इंटर कॉलेज, महाविद्यालय,कोचिंग सेंटर ,इंस्टीट्यूट अन्य शिक्षण संस्थान के छात्र एवं छात्रओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था
प्रतियोगिता कि परीक्षा का मूल्यांकन संपूर्ण हो चुका है अब अगली बैठक कर प्रतियोगिता कि जो परीक्षा कराई गई थी उस का परिणाम घोषित किया जाएगा उसके बाद में पुरस्कार वितरण सम्हारो का कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा जिसमें शहर के सामाजिक लोग एवं अन्य विभागों से जुड़े लोगों को पुरस्कार वितरण में आमंत्रित किया जाएगा सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें और कहा कि अल अमीन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में प्रतियोगिता कराई जा रही है सोसाइटी हमेशा से शहर में नया संदेश देने का कार्य करती आ रही है इस तरह कि प्रतियोगिता कराने से छात्र छात्राओं को ज्ञान प्राप्त होता है आगे भी यह प्रतियोगिता कराई जाएगी अल अमीन सोसाइटी समय समय पर शहर में सामाजिक कार्य करती रहेगी, और जनता की सेवा के हर समय तत्पर रहेगी
इस दौरान मौजूद रहे मुहम्मद शारिक जीलानी, शहजाद अहमद, डॉ ज़िकरुल हक , शाहा हुसैन आरिफ, डॉ किश्वर जहाँ ज़ैदी , डॉ एम ए मारूफ, शाहिद हुसैन , फरमान अब्बासी ,हाफिज मेहंदी हसन , कमर एडवोकेट , डॉ नजीब कासमी, रागिब अंसारी, जेन पठान, सर ज़ीशन, शाहा आलम रौनक , तनवीर अशरफी, बदर जमाल साहिल, नसीम हुसैन आदि