बदायूं/ लखीमपुर खीरी/पीलीभीत : रक्षामंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह दो फरवरी को लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में होंगे। वहीं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बदायूं में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा के मुताबिक राजनाथ सिंह खीरी में सुबह साढ़े दस बजे हेलिकॉप्टर से आएंगे। इसके बाद 11 बजे युवराज पैलेस में प्रभावी मतदाता संवाद में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे मां संकटा देवी के दर्शन कर पूजन करेंगे और फिर उसके बाद संकटा देवी से सदर चौराहा होते हुए मेन रोड से हमदर्द तिराहा तक जनसंपर्क करेंगे। वहीं पीलीभीत में रक्षामंत्री 2:00 बजे हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे।
इसके बाद कार से अग्रवाल सभा भवन पहुंचकर प्रभावी मतदाता संवाद में करीब 35 मिनट प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद रक्षा मंत्री अग्रवाल सभा भवन से रंगीलाल चौराहा, चूड़ी वाली गली होते हुए गैस चौराहा तक पैदल तक भ्रमण कर दुकानदारों से रूबरू होंगे। 3:40 बजे हेलिकॉप्टर से बरेली के लिए रवाना होंगे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बदायूं में दोपहर करीब बारह बजे आएंगे। उनका हेलिकॉप्टर इस्लामनगर कस्बे के केएम इंटर कॉलेज में बने हेलिपैड पर उतरेगा। यहां से वह कार से सहसवान रोड स्थित रामलीला मैदान में आकर जनसभा करेंगे। वहां से वापस हेलिपैड पहुंचेंगे। फिर इस्लामनगर से शाह का हेलिकॉप्टर करीब दो बजे पुलिस लाइन बदायूं के हेलिपैड पर उतरेगा।
यहां से वह कार से शहर के गांधी ग्राउंड में आकर सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कार से जवाहरपुरी मोहल्ले जाकर वहां पांच परिवारों से संपर्क कर प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। भाजपा के जिला कार्यालय जाएंगे। वहां संगठन की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। शाम करीब पांच बजे पुलिस लाइन हेलिपैड से रवाना हो जाएंगे।