बदायूँ : 14 जून। नगर पालिका परिसद के अधिशासी अधिकारी ने अवगत कराया है कि नगर क्षेत्र में सड़कों, रोड साइड पटरियों, नाला-नालियों पर अतिक्रमण होने के कारण यातायात व्यवस्था तथा नाले-नालियों की सफाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी दीपा रंजन द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने हेतु पालिका को निर्देशित किया गया है जिसके अनुपालन में आज 15 जून 2022 को इन्द्राचौक से कश्मीरी होटल तक, कलेक्ट्रेट के आस-पास का क्षेत्र एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय से लेकर डीएम चौराहे सहित स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाएंगे।
—-