बदायूँ : 13 अक्टूबर। जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-फेज-सिक्स के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 में आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्डो से सम्बद्ध यूनिटों पर माह जून 2022 से 05 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट प्रति माह की मात्रानुसार निःशुल्क खाद्यान्न का आवटंन प्राप्त होने के दृष्टिगत आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0 के पत्र के द्वारा पी0एम0जी0के0ए0 वाई0 योजनान्तर्गत माह अगस्त, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न (मात्र चावल) का माह अक्टूबर 2022 में (दिनांक 14-10-2022 से दिनांक 20-10-2022) के मध्य निःशुल्क वितरण कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।

उन्होंने अवगत कराया कि इसको दृष्टिगत रखते हुए पी0एम0जी0के0ए0वाई0 योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनहित में जनपद बदायॅू के समस्त राशनकार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि पी0एम0जी0के0ए0वाई0 योजनान्तर्गत माह अगस्त, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न (मात्र चावल) माह अक्टूबर 2022 में आज दिनांक 14-10-2022 से दिनांक 20-10-2022 के मध्य अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डां के लाभार्थियों को 05-05 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।

इन वितरण दिवसों में उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक सुनिश्चित किया गया है। उचित दर विक्रेताओं द्वारा वितरण के दौरान कोविड प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। मोबाईल ओ0टी0पी0 के माध्यम से वितरण की अन्तिम तिथि दिनांक 20-10-2022 रहेगी। उन्होंने राशन कार्डधारकों से अपील की है कि वे उचित दर विक्रेता को अपेक्षित सहयोग प्रदान कर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये उक्त अवधि में नियमानुसार खाद्यान्न (मात्र चावल) प्राप्त करें।

—-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *