अलीगढ़, 25 सितम्बर 2022।

जनपद में सोमवार से विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में होने वाले संक्रमण एवं गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचाव करना और बाल मृत्यु दर को नियंत्रित करना है। यह विशेष अभियान 15 अक्टूबर तक चलाया जाना है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि जनपद में 07 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर लेफ्ट/ड्राप आउट बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में 26 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक विशेष टीकाकरण अभियान के साथ पांच वर्ष से बड़े बच्चों को स्कूल में आयोजित शिविर के माध्यम से डिपथीरिया कन्टेनिंग वैक्सीन (डी०पी०टी०/डी०टी०) से आच्छादित किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय एएनएम द्वारा उनके उपकेन्द्र क्षेत्र में आने वाले स्कूलों में कैंप आयोजित कर पांच वर्ष से बड़े उम्र के बच्चों का टीकाकरण किया जाना है।

नोडल अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. एमके माथुर ने बताया कि अधिक से अधिक बच्चों के टीकाकरण करने को लेकर जनपद स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। जिससे अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को प्रतिरक्षित किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह अभियान सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलाया जाएगा। एसीएमओ ने अपील की, कि सभी अभिभावक अपने बच्चे को संक्रमण / बीमारियों से बचाए रखने के लिए टीका जरूर लगवा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *