अलीगढ़17अक्टूबर

*जनसमान्य10 वर्ष या उससे अधिक पुराने आधार कार्ड अपडेट करायें*

*ऐसे व्यक्ति या बच्चे जिनके आधार कार्ड अब तक नहीं बने हैं, बनवा लें*

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के कुशल निर्देशन में आधार अपडेट कराने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपदवासियों को सलाह दी जाती है कि अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है, तो अपने नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर आधार अपडेट व आनलाइन SSUP के माध्यम से अपडेट जरूर करायें।

1. अलीगढ़ जिला प्रशासन एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा सामूहिक रूप से जिले में आधार अपडेट के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत सभी जनसेवा केंद्रों को इस बाबत आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि निवासी अपना आधार अपडेट आसानी से करा सकें।

2. जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि आधार एक अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके माध्यम से केन्द्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है, इसलिये इसका अपडेटेड होना जरूरी और लाभदायक है, अगर आपका आधार अपडेटेड होता है, तो आपको केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती है।

3. आधार की एक विशेषता है कि आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते हैं विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नम्बर हमेशा अपडेट रखें। इस सन्दर्भ में निवासियों को सलाह दी जाती है कि अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गये हैं, तो अपना आधार अपडेट जरूर करायें। आधार अपडेट के लिये अपने पते (Pol) एवं पहचान (PoA) का वैध प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केन्द्र आये और अपना आधार अपडेट करायें, इसके लिये निर्धारित शुल्क 50 रूपये है।

4. आप अपना आधार दो प्रकार से अपडेट करा सकते हैं।

(अ) ऑनलाइन https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ से आप पते (Pol) एवं पहचान (PoA) का वैध प्रमाण अपलोड कर सकते हैं, जिसके लिये निर्धारित शुल्क 25 रूपये है।

(ब) अपने नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर आप अपने आधार में अपडेट करा सकते हैं, जिसके लिये शुल्क 50 रूपये है। अपने नजदीकी आधार केन्द्र का पता जानने के लिये https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर लॉग इन करें। आप आधार भुवन पोर्टल https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

5.अलीगढ़ जिले में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु विभिन्न स्थानों पर आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत है। इनके माध्यम से जनसमान्य अपने आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों ग्राम विकास अधिकारियों एवं तहसील व ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वह जनसामान्य के आधार कार्ड में आवश्यक संशोधन अपडेशन करने में पूरी पूरी मदद करें। उन्होंने जन सामान्य से यह भी अपील की है कि ऐसे महिला एवं पुरुष बालक एवं बालिकाओं जिनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है, वह अपना नया आधार कार्ड भी बनवा लें

——————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *