केंद्र सरकार के निर्देशों का सरकारी अधिष्ठान व बैंके नही कर रही पालन

BUDAUN SHIKHAR

रिपोर्ट -आसिम अली

सहसवान -केंद्र सरकार के स्पष्ट निर्देशो के बाद भी तहसील क्षेत्र में किसी भी बैंक शाखा परिसर पर में व सरकारी अधिष्ठानो में आधार कार्ड का कार्य प्रारम्भ न होने से आधारकार्ड से बंचित लोगो को दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर होना पड़ रहा है नगर में मात्र उप डाकघर में आधार कार्ड का कार्य सुचारू होने से दिनभर मारामारी का माहौल चलता है ज्ञात रहे भारत सरकार ने आधार कार्ड बनबाये जाने व उनके संशोधन कराये जाने के लिए जनता को होने परेशानी को देखते हुए क्षेत्र की सरकारी बैंकों उप डाकघर सरकारी अधिष्ठान में बैंक प्रबंधक व अधिष्ठान प्रमुखों को पत्र भेजकर स्पष्ट निर्देश दिए है कि वह जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए आधार कार्ड से बंचित व संशोधन कराये जाने का कार्य अपने यहाँ सरकार द्वारा निर्धारित फीस पर आधार कार्ड का कार्य सुनिश्चित करे परन्तु तहसील क्षेत्र के नगर एव ग्रामीण क्षेत्रो में खुली बैंक शाखाओं एव सरकारी अधिष्ठानो में आधार कार्ड का कार्य शुरू नही कराया गया है जिससे आधार कार्ड बंचित व संशोधन कराने के लिए परेशान जनता को इधर उधर धक्के खाने पर विवश होना पड़ रहा है इधर तहसील क्षेत्र के एकमात्र उप डाकघर में आधार कार्ड का कार्य प्रारम्भ होने से दिन अफरा तफरी नोंकझोक होती रहती है जिसके कारण जहां डाकघर के कार्यो में बार बार व्यवधान पड़ता है तो वही आधार कार्ड बनबाने आये लोगो मे मारपीट व हंगामा हो जाता है समाज सेवी मसूद अज़फार ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र भेजकर तहसील क्षेत्र के सरकारी अधिष्ठानों को आधार कार्ड का कार्य शुरू कराये जाने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *