जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : शासन ने अब पेंशन योजना में आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया है। ताकि लाभार्थी कहीं से भी दोहरा लाभ न ले सकें। जनपद में पेंशन पाने वाले लाभार्थी यदि आधार लिक नहीं कराते हैं तो उनकी पेंशन रोक दी जाएगी। उधर, समाज कल्याण विभाग सभी लाभार्थियों का सत्यापन भी करा रहा है।
राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों को सरकार हर माह एक हजार रुपये पेंशन दे रही है जो उनके बुढ़ापे का सहारा बन रही है। इन बुजुर्ग पेंशनरों में अधिकांश ने अपने आधार बैंक से लिक नहीं कराए हैं। बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने अपने बैंक खाते से आधार नंबर को लिक और आधार का प्रमाणीकरण नहीं कराया है। जांच में पाया गया है कि आधार पर अंकित आधार नंबर और नाम के अक्षर पेंशन योजना के आवेदन और सूची में अंकित आधार नंबर तथा नाम के अक्षर में भिन्नता है। बुजुर्ग यदि चाहते हैं कि उनके बुढ़ापे का सहारा बना रहे तो तत्काल नजदीकी कामन सर्विस सेंटर, जनसुविधाकेंद्र, लोकवाणी केंद्र या कैफे में जाकर बैंक खातों को अपना आधार का प्रमाणीकरण कराएं। पेंशनर सूची व आधार के नाम में अंतर है तो आधार प्रमाणीकरण का प्रयास दोबारा न करें अन्यथा आपका डाटा लॉक हो जायेगा । ऐसी स्थिति में लाभार्थी अपना आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल के साथ कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी , विकास भवन , बदायूँ के कक्ष सं ० 115 में सम्पर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं । शुक्रवार 17 जून तक जनपद में कुल 73,793 लाभार्थियों के सापेक्ष कुल 35,226 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण हो पाया है । अभी भी 40,147 लाभार्थी आधार प्रमाणीकरण हेतु शेष हैं । यदि आधार प्रमाणीकरण नहीं कराते तो बैंकों से पेंशन राशि का हस्तांतरण नहीं होगा।