बदायूँ : 26 अगस्त। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने सर्व साधारण को सूचित करते हुए अवगत कराया कि दिव्यांगजनों के दिव्यांग पेंशन में आधार प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है यदि किसी दिव्यांग पेंशन धारक ने अभी तक पेंशन में आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया है तो वे शीघ्र अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र/इण्टरनेट कैफे अथवा पंचायत सहायक के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण करायें।

आधार प्रमाणीकरण हेतु छूटे हुए लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन की आग्रामी किश्त की धनराशि प्राप्त नहीं हो सकेगी। यदि आधार प्रमाणीकरण/सत्यापन लाभार्थी स्वयं नहीं करा पा रहे हैं तो अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर लेकर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण बदायूॅ के कक्ष सं0-103 विकास भवन में सम्पर्क कर अपना आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य रूप से पूर्ण कर ले।

उन्होंने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों से अनुरोध किया है कि पेंशन में अपना आधार कार्ड प्रमाणीकरण यथाशीघ्र करायें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *