अलीगढ़, (ब.शि.) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को नेहरू युवा केंद्र की ओर से कैच द रेन नाम से डिस्ट्रिक्ट लेबल लांचिंग कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार में हुआ। इसकी शुरुआत जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र व पीडी डीआरडीए सचिन यादव ने संयुक्त रूप से गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
डीडीओ भरत मिश्र ने कहा कि हमारा देश तमाम तरह की विविधताओं से भरा हुआ है। अलीगढ़ शहर दो नदियों की बीच में बसा हुआ है। ऐसे में यहां पर जल की कोई कमी नहीं है, लेकिन कुछ जिले अब भी पानी की विकराल समस्या से जूझ रहे हैं। सरकार पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए ठोस एवं प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को भी जागरुक होना पड़ेगा। अगर अभी पानी का बचाव नहीं करेंगे तो भविष्य में जिंदा रहना भी मुश्किल हो जाएगा। डीआरडीए के पीडी सचिन यादव ने कार्यक्रम में शामिल सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नेहरू युवा केंद्र के वालिंटियर्स को राष्ट्रीय जल मिशन के तहत शपथ दिलाई। डीसी एनआरएलएम जनार्दन प्रसाद यादव ने कहा कि यदि आने वाले समय में जान बचानी है तो जल संरक्षण करना ही होगा। जीवन के लिए हवा और पानी अनिवार्य है। आज के भौतिकवादी युग में व्यक्ति अपनी सुख-सुविधाओं के लिए निरन्तर जल का अतिदोहन कर रहा है, हमें इससे बचना होगा।
पानी को बचाना बहुत जरूरी
जत्थेदार सरदार भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पानी बचाना आज के समय में बहुत ही आवश्यक हो गया है। हम बातें तो बड़ी-बड़ी करते हैं पर जल संरक्षण पर कोई ध्यान नहीं देता है। एडीपीआरओ ने बताया कि सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए अनेकानेक प्रयास किए जा रहे हैं। नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी तन्वी ने जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संचालित ’’कैच द रेन’’ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान के द्वितीय चरण में 256 जिलों में अलीगढ़ का भी चयन किया गया है। पानी अनमोल संपदा है, इसको बचाने के लिए भूमिगत स्रोतों पर निर्भर न रहते हुए प्राकृतिक जल का अधिक से अधिक उपयोग एवं संरक्षण करें। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।