शाहजहांपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर द्वारा जिला छात्रा सम्मेलन का आयोजन आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सह नगर आयुक्त रश्मि भारती जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में अमृता तिवारी जी, तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर संगीता मोहन जी , तथा प्रांत सह छात्रा प्रमुख श्रेया गुप्ता जी
कार्यक्रम का संचालन श्रुति गुप्ता जी ने किया।
मुख्य अतिथि शहर नगर आयुक्त रश्मि भारती जी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयामों के द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों से छात्रों के बीच में जाती है और उनको बताती है कि समाज से विद्यार्थियों की भूमिका होती है जिस प्रकार आज विद्यार्थी परिषद ने छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया है उसका मकसद सिर्फ एक ही है छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना कि वह अपनी एक अलग पहचान बना सके पूरे देश में छात्राएं अपने नाम और काम से जानी जाए
विशिष्ट अतिथि डॉ संगीता मोहन जी ने कहा कि आज के समय में छात्राओ को आत्म निर्भर बनना चाहिए और पूरी दुनिया में अपनी पहचान अपने काम से अपने नाम से बनानी चाहिए।
प्रांत से छात्रा प्रमुख श्रेया गुप्ता जी ने सभी छात्राओं का अभिनंदन किया।।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत कोषाध्यक्ष मचकेंद्र सिंह जी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रौनक पाल जी, महानगर एवं जिला संगठन मंत्री आकाशजी, जिला प्रमुख बृजेश मिश्रा जी, नगर विस्तारक निखिल जी ,जिला संयोजक राजन द्विवेदी जी महानगर मंत्री अनुज जौहरी जी महानगर सह मंत्री वैभव सक्सैना जी, महानगर मीडिया संयोजक आयुष श्रीवास्तव जी, अर्जुन राणा जी अक्षय सक्सेना जी अनुराग जी करण प्रताप सिंह जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।