बदायूं : भारतीय जीवन बीमा निगम बदायूं में आल इंडिया एजेंट्स एसोसिएशन के तहत आज भी अभिकर्ताओं की हड़ताल रही । 11 अक्टूबर से चार दिवसीय हड़ताल पूरे भारत में एल आई सी में एजेंट्स की आई आर डी ए के खिलाप हड़ताल चल रही है.. एजेंट्स की आईआरडीए से मांग है कि एजेंट्स पोर्टबिलिटी, कमीशन रेट कम करने का ड्राफ्ट वापस लिया जाए….
एलआईसी से मांग है कि पॉलिसी धारकों का बोनस बड़ाया जाए और लोन पर ब्याज कम किया जाए… धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष सुखदेव सिंह राठौर, सतेंद्रपाल सिंह राठौर, रमेश सिंह तोमर, राजवीर सिंह यादव, विशाल सक्सेना, मनोज शुक्ला, वीरेश यादव, विनोद भारद्वाज, छोटे लाल श्रीवास्तव, ऋषी पाल सिंह, रामकृष्ण, श्यामपाल, पाती राम, रामसरन यादव, राजवीर शाक्य, सर्वेश गुप्ता, रमेश यादव, गुड्डू सिंह तमाम अभिकर्ता शामिल हुए