बदायूँ : 29 नवम्बर। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम ने अवगत कराया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में समाज कल्याण विभाग,पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति/अनु0 जनजाति,सामान्य वर्ग,अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब एवं कमजोर/जरुरतमंद छात्र/छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन एवं सर्वांगीण विकास हेतु एक महत्वाकंक्षी योजना है।

दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत उक्त वर्गों के गरीब/आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों को राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि नियमानुसार भुगतानित की जाती है। विभाग द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत सभी वर्गों के छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 दिसम्बर,2022 है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति नियमावली में यह स्पष्ट रुप से प्राविधानित है कि ‘‘शिक्षण संस्थान स्तर पर गठित समिति द्वारा सम्यक परीक्षणोंपरान्त पात्र छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र निर्धारित समयान्तर्गत अग्रसारित किये जायेंगे तथा अपात्र छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र यथोचित कारण उल्लिखित करते हुए संस्था द्वारा निरस्त किये जायेंगे।‘‘ शासन की मंशा है कि उक्त योजना में कोई भी पात्र छात्र छूटे नहीं तथा अपात्र छात्रों को किसी भी दशा में लाभान्वित न हों।

जनपद में अध्ययनरत दशमोत्तर कक्षा के सभी पात्र छात्र/छात्राओं से अपील है कि अन्तिम तिथि-10 दिसम्बर,2022 के पूर्व शत-प्रतिशत आवेदन करें तथा जनपद के शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से अपील है कि शिक्षण संस्थानों द्वारा शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्वक डाटा अग्रसारण करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें,जिससे छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कोई भी पात्र छात्र/छात्रा आवेदन करने से वंचित नहीं रह जाये। अतः जनपद के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं से अपील है कि अन्तिम तिथि-10 दिसम्बर,2022 से पूर्व अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *