श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रहास राठौर ने हाई स्कूल में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
आर्य प्रताप सोमवंशी छठे और मधुरम माहेश्वरी सातवें स्थान पर जनपद की टॉप टेन सूची में हैं।
बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के घोषित परीक्षा फल मे विद्यालय के हाई स्कूल के प्रहास राठौर नै जिले में तीसरा स्थान, आर्य प्रताप सोमवंशी ने छठा स्थान तथा मधुरम माहेश्वरी ने सातवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया.
विद्यालय की टॉप टेन सूची में प्रहास राठौर ने 92 .16%, आर्य प्रताप सोमवंशी ने 91,33%, मधुर माहेश्वरी ने 91.16%, वैष्णवि सिंह ने 90.5%, पार्थ वैश्य ने 90 दशमलव 16 प्रतिशत, अनामिका पटेल ने 90 दशमलव 16%, कृष्णपाल ने कृष्णपाल ने 89 दशमलव 33% , डिंपल कुमार ने 89 दशमलव 16 प्रतिशत, अरमान ने 88 दशमलव 80 प्रतिशत, स्पर्श पटेल नै 88 प्रतिशत, तनिष्का अरोड़ा ने 88%, रिनिशा उपाध्याय ने 87 दशमलव 83%, संस्कृति बघेल ने 87. 83%, वंशिका पटेल ने 87.67%, अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम से दशम तक स्थान प्राप्त किए.
इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यालय की टॉप टेन सूची में शिवानी 83.6%, जितेन कुमार 81 दशमलव 6%, कार्तिकेय राम 81.4% ,रुद्राक्ष मिश्रा 80. 6% , विशाल चौहान 77.8%, अभिषेक शाक्य 75.8%, मयंक मौर्य 75 दशमलव4%, जगदीश चंद्र 74.2%, शिखा राठौर74. 2%. निधि 74%, रिया शर्मा 73.8% एवं सनी श्रीवास्तव ने 73.8% अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम से लेकर दसवां स्थान प्राप्त किया.
छात्र छात्राओं के उत्तीर्ण होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा, परिश्रम सफलता की कुंजी है। परिश्रम से हम कठिन से कठिन कार्य पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं।
इस मौके पर राजकुमार सिंह सेंगर ,अनुज कुमार अशोक कुमार, दिनेश क�