*बदायूँ/यूपी-* जिला बदायूं के थाना विनावर से स्थानान्तरण होकर आये इंस्पेक्टर सौरभ सिंह ने कोतवाली दातागंज प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार संभाल लिया है। यहां से पूर्व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीरपाल सिंह तोमर का तबादला हो गया है।सौरभ सिंह थाना विनावर में थानाध्यक्ष पद पर तैनात थे जिनकी शासन द्वारा इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति की गई है जिसका शासन से आदेश आते ही बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉo ओ.पी सिंह ने कार्यालय में सौरभ सिंह को उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर प्रोन्नति होने पर शुभकामनाएं देते हुए थ्री स्टार लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया बही बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने सौरभ सिंह को प्रोन्नति होने पर इनकी अच्छी कार्यशैली को देखते हुए दातागंज कोतवाली पर निरीक्षक पद पर तैनाती देते हुए एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है प्रभारी निरीक्षक दातागंज का कार्यभाल संभालते ही थाना परिसर में समस्त स्टाफ की बैठक कर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए और कहा जल्द ही गांवो के चौकीदारों की मीटिंग लेकर दिशानिर्देश दिए जाएंगे इसके साथ ही नगर में पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया ।जानकारी के अनुसार सौरभ सिंह जहां भी तैनात रहे वहाँ अपनी तेजतर्रार ईमानदार कर्मठता की विशेष पहचान से जाने जाते रहे है ।नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह से हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि किसी भी हालत में बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जनता के सहयोग से क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखी जाएगी। उन्होंने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि कहीं पर भी संदिग्ध गतिविधियां या बाहरी व्यक्ति के बारे में पता चलता है तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें।नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी।अपराधी अपराधों से तौबा कर लें या फिर क्षेत्र छोड़ दें, अन्यथा उन पर कानून का शिकंजा कसा जाएगा। अपराधियों में यह भी देखा जाएगा कि इस समय कौन सक्रिय और कौन निष्क्रिय है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता खुद को सुरक्षित महसूस करें। सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर भी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में अवैध धंधों पर अंकुश लगाया जाएगा। किसी भी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा, जो लोग दोषी होंगे, उन्हें ही सलाखों के पीछे भेजने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि फरियादियों से मधुर व्यवहार अपनाया जाएगा और उनकी पीड़ा सुनकर न्याय के लिए प्रयासरत रहेंगे।जनप्रतिनिधियों ,भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं सहित प्रतिष्ठित व्यापारियों द्वारा नवनियुक्त इंस्पेक्टर का जोरदार स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *