अलीगढ़ : इगलास में कांग्रेस प्रत्‍याशी के समर्थन में रोड शो करने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अलीगढ़ के मालगोदाम पहुंचीं। यहां से वे शहर कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद सलमान इम्तियाज के समर्थन में रोड शो किया।

पब्‍लिक के बीच उछाले घोषणा पत्र

प्रियंका गांधी वाड्रा को देखकर कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। भारी जनसमर्थन देख प्रियंका वाड्रा ने भी हाथ हिलाकर अभिवादन स्‍वीकार किया और पास आए लोगों से हाथ भी मिलाया। इस दौरान उन्‍होंने घोषणा पत्र जनता की ओर उछाले। इतना ही नहीं उन्‍होंने समर्थकों को ओर फ्रेंडशिप बैंड भी फेंके। प्रियंका वाड्रा का काफिला जब रेलवे रोड से होते हुए ऊपर कोट की तरफ बढ़ा तो रेलवे रोड पर जाम की स्‍थिति बन गयी।

कांग्रेस प्रत्‍याशी के लिए इगलास में रोड शो

इससे पहले कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव दोपहर सवा एक बजे इगलास पहुंची और रोड शो किया। इस दौरान कस्‍बे में जाम की स्‍थिति बन गयी। प्रियंका वाड्रा ने हाथ हिलाकर व हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। इगलास में वे कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति धनगर के समर्थन में रोड शो किया।

व्‍यापारियों से की मुलाकात

अलीगढ़ में रोड शो के दौरा प्रियंका वाड्रा श्रीराम मार्केट में व्‍यापारियों से भी मिलीं। प्रियंका को देखका पुराना तांगा स्टैंड के पास भाजपा समर्थक मोदी मोदी के नारे लगाने लगे साथ ही भाजपा के झंडे दिखाए जा रहे थे। प्रियंका गांधी ने उन सभी को अपना घोषणा पत्र दिया। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के समर्थक एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *