बदायूँः 08 दिसम्बर। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के दुर्गेश कुमार ने अवगत कराया गया है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2022-23 हेतु जनपद के इच्छुक बेरोजगार व्यक्तियों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। उक्त योजनान्तर्गत निर्माण इकाई हेतु अधिकतम परियोजना लागत रू0 25.00 लाख एवं सेवा (सर्विस) इकाई हेतु परियोजना लागत रू0 10.00 लाख है। पयिजना की लागत का 25 प्रतिशत अनुदान/सब्सिडी अनुमन्य है। जिसमें आवेदन की आयु 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन जनपद का स्थायी निवासी हो, न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण हो। निःशुल्क आवेदन ऑनलाईन diupmsme.upsdc.gov.in बेवसाइट पर दिनांक 20-12-2022 तक किया जा सकता है एवं उसकी हार्डकॉपी कार्यालय में जमा कर सकते है। आवेदन हेतु आधार कार्ड, फोटो, स्कैन हस्ताक्षर, निवास प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र, परियोजना रिपोर्ट, 10रू0 के स्टाम्प पेपर, अनुबन्ध पत्र बैंक पासबुक अनुभव प्रमाण होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूॅ से सम्पर्क कर सकते है।
—-