इटावा । यूपी में चुनावी वर्ष के करीब आते ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। जहां एक ओर सत्ता पक्ष जनता को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की बात रहा है तो वहीं विपक्ष ने भी सरकार को घेरने के लिए मुद्​दों कीे फेहरिस्त तैयार कर ली है। लखनऊ में कांग्रेस का प्रदर्शन हो या अखिलेश का ट्विटर वार राजनीतिक दल और नेताओं के ऐसे क्रियाकलापों से अनुमान लगाया जा सकता है कि विपक्ष किस कद जनता को सरकार के विरुद्ध भुनाने में लगा हुआ है। हालांकि समय-समय पर सत्ता पक्ष के नेता और प्रवक्ताओं की प्रतिक्रिया भी आती रहती है। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के मध्य प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी सोमवार को इटावा में सरकार पर हमला बोला।

इटावा में बीहड़ी क्षेत्र स्थित ब्रह्माणी देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद बाहर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए शिवपाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने महज चंद पूंजीपतियों को बढ़ावा दिया है। अधिकारी-कर्मचारी बेलगाम और रिश्वतखोरी में लिप्त हैं, इससे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। भाजपा गरीबों से किए अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य ठप पड़े हैं। कोरोना महामारी से निपटने के लिए तैयारियां न कर जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया है। गरीब जनता का काम बिना रिश्वत के नहीं हो रहा है। पुलिस, बिजली अधिकारी, लेखपाल, तहसीलदार से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक रिश्वतखोरी में लिप्त हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *