उरई। इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 की हरदोई मे आयोजित रैली अवतारम् मे नृत्य नाटिका की प्रतियोगिता मे इनरव्हील क्लब उरई कल्याणी की प्रस्तुति “त्रिदेवों की माता बनी अनुसुइया” इस नृत्य प्रस्तुति को सभी ने बहुत सराहा इस नृत्य नाटिका को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ और रैंप वाक प्रस्तुति” एक विलन हो सपनों का” मे भी सी.जी.आर. अरुणा सक्सेना इनरव्हील क्लब ऑफ उरई कल्याणी की प्रस्तुति पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।
बोतल डेकोरेशन मे क्लब की ही मीना माहेश्वरी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ एवं क्लब की एडिटर मनीषा सक्सेना को स्लोगन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।इसके अलावा क्लब की आईएसओ उषा सेठ ने भी अपनी बढ़िया प्रस्तुति दी। अरुणा सक्सेना को भी ईमेल डिलीशन मे तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कुल मिलाकर क्लब को 7 पुरुस्कार प्राप्त हुए।क्लब प्रेसिडेंट सुधा पाल के साथ पुरी टीम के सहयोग और परिश्रम से ये संभव हुआ।