मुम्बई : मुम्बई के मुक्ति कल्चरल हब में अखिल भारतीय लुक-ए-लाइक एक्टर एसोसिएशन (आइला) तथा बैशाली फिल्मस क्रियेशंस, मुम्बई/बदायूं के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक विशाल “इल्फा अवार्ड समारोह “का आयोजन किया गया।
समारोह में बदायूं के बरिष्ठ साहित्यकार,न्याय विभाग के सेवानिवृत्त प्रबंधक, फिल्म एवं टीवी आर्टिस्ट विनोद कुमार सक्सेना “बिन्नी”एडवोकेट को कला एवं साहित्य में उनके योगदान के लिए आइला के अध्यक्ष आरिफ खान व अभिनेता विश्वजीत सोनी (भाभी जी घर पर हैं के प्रेम चौधरी) द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह में बैशाली फिल्मस क्रियेशंस के निदेशक अशोक कुमार सक्सेना ने अपनी संस्था के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने पर संस्था के सभी सदस्यों तथा उपस्थित कलाकारों के साथ केक काटकर बैशाली फिल्मस क्रियेशंस की रजत जयन्ती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम के समापन पर आइला अध्यक्ष आरिफ खान व अशोक कुमार सक्सेना द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी आगन्तुकों व विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
समारोह में मुम्बई के अनेक सम्मानित नागरिकों के साथ साथ फिल्म जगत की अनेक हस्तियां शामिल रहीं। जिनमें किसी का भाई किसी की जान फिल्म के निर्देशक फरहाद सैम, वी0एन0तिवारी, अज़हर हुसैन,लीना हल्दर बोस, संगीतकार सिद्धार्थ बोस,अभिनेता रमेश गोयल, विश्व जीत सोनी,जू0खली,के अलावा बरिष्ठ अभिनेता जनाब अली खान, अभिनेत्री पूनम पांडे, इंस्टा आर्टिस्ट दीपू शर्मा आदि अनेक फिल्म और कला जगत की हस्तियाँ व समाज सेवियों के साथ कई लुक ए लाइक एक्टर तथा अलखानन्द महाराज, गिरधर गोपाल, अफसर हुसैन, फिल्म निर्माता आयुष्मान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।