जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
उझानी (बदायूँ ) उच्च प्राथमिक विद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। प्रधानाध्यापक समेत शिक्षकों ने लौह पुरुष को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्राचार्य ने सभी को एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विधालय मे प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेमूँ में सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। प्रधानाध्यापक संतोष उपाध्याय समेत शिक्षकों ने लौह पुरुष को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्राचार्य ने सभी को एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने शिक्षकों व छात्रों से देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने में योगदान देने का आह्वान किया। साथ ही सरदार पटेल के एकीकृत एवं अखंड भारत के निर्माण किए गए अतुलनीय प्रयत्नों पर प्रकाश डाला।प्रतियोगिताओं मे सर्व प्रथम एक दौड़ प्रतियोगिता (रन फ़ॉर यूनिटी) का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में रमेश, प्रियंका ने प्रथम, हिर्देश , सोनी द्वितीय एवं विपिन, आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके उपरांत सभी छात्र छात्राओं के द्वारा एक सुंदर मानव श्रृंखला का निर्माण करके राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। तदोपरांत चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । चित्रकला प्रतियोगिता में परी तोमर एवं भाषण प्रतियोगिता में जागृति तोमर प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं नोडल संकुल शिक्षक न्याय पंचायत दहेमू मनीष कुमार ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला एवं यह भी बताया कि पटेल जी का जन्मदिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है। अंत मे सभी छात्र छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ली गयी और कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक जावेद सिद्दीकी , विजेंद्र सिंह, अजय पाल, रेखा एवं दुर्गा उपस्थिति रहे।